58 की उम्र फिर भी तेवर वही, Jack Paul से हार कर भी जीत गए माइक टायसन

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Nov 2024 5:55 PM IST

दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन की 19 साल बाद रिंग में वापसी फीकी रह गई. यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल ने इस दिग्गज खिलाड़ी को आठ राउंड के मैच में मात दे दी. माइक टायसन ने सबसे कम उम्र में हैवीवेट चैंपियन बनने का खिताब जीता और अपनी आक्रामक शैली से दुनियाभर में नाम कमाया. अपने करियर में 50 जीत और 44 नॉकआउट का रिकॉर्ड बनाने वाले टायसन को ‘आयरन माइक’ और ‘द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट’ जैसे नाम मिले.

Similar News