मिलिए जस्टिस सूर्यकांत से...बनने जा रहे हैं देश के अलगे CJI, जानें कब लेंगे शपथ- Video

Supreme Court | Justice Suryakant | CJI of India | New CJI | Who is Justice Suryakant? Haryana
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 9:40 PM IST

कभी किसी ने सोचा था कि हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकला एक लड़का एक दिन देश की सबसे बड़ी अदालत की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठेगा? वो गांव, जहां कभी बिजली मुश्किल से आती थी... जहां बच्चे बेंच के बिना मिट्टी पर बैठकर पढ़ते थे... और जहां एक सपना देखने का मतलब था संघर्ष की राह चुनना. आज वही सपना हकीकत बनने जा रहा है. बात हो रही है जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) की — जो अगले महीने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में शपथ लेंगे. यह पल इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि सूर्यकांत भारत के पहले हरियाणवी मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं. उनकी कहानी सिर्फ मेहनत और लगन की नहीं, बल्कि इस बात की मिसाल है कि सीमित संसाधन भी बड़े सपनों को रोक नहीं सकते.


Similar News