साल 2024 भारतीय युवाओं के लिए किसी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल से कम नहीं रहा. दौलत की दौड़ में इस साल कई नए नाम उभरे, लेकिन सबसे चर्चा में हैं कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) और आदित पलीचा. कैवल्य वोहरा (22) जहां 4,480 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं आदित्य पलीचा (23) के पास 5,380 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दोनों ही ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zepto के फाउंडर्स हैं. बता दें कि Zepto की शुरुआत साल 2021 में हुई थी और ये तेजी से मेट्रो सिटी में अपने बिजनेस का विस्तार कर रहा है. अब इसकी कीमत करीब 523,920 करोड़ है.