धाकड़ के साथ वायरल वीडियो में दिखी महिला लुबना कुरैशी या कोई और? हर दिन बदले नाम, अफवाहों का बाज़ार गर्म- VIDEO

Ex BJP Leader Manohar Dhakad | Viral Video | Lubna Qureshi | Social Media | Viral News | Fake News

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पूर्व बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ के वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लुबना कुरैशी नाम को लेकर अफवाहों का दौर चल पड़ा है. हर दिन किसी नई महिला की तस्वीर को लुबना कुरैशी बताकर शेयर किया जा रहा है. दो वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें अलग-अलग महिलाओं को वही बताया जा रहा है जो धाकड़ के साथ नजर आई थीं. हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और फैक्ट चेक में यह सभी दावे फर्जी साबित हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैल रही इन अफवाहों से लोगों में भ्रम और सनसनी फैल रही है. देखें यह वीडियो...


Similar News