दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब करीब 15 दिन का समय बचा है, और सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही चुनावी माहौल गर्म हो चुका है, और प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. इस बार मनीष सिसोदिया की सीट से अवध ओझा को टिकट दिया गया है, जो चुनावी चर्चा का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. मनीष सिसोदिया ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पार्टी के इस फैसले का स्वागत करते हैं और पूरी तरह से अवध ओझा का समर्थन करेंगे.