Mahakumbh 2025: क्‍या सरस्‍वती की तरह गंगा भी हो जाएगी लुप्‍त, क्‍या कहता है भागवत पुराण?

Mahakumbh 2025: गंगा नदी का महत्व, भागवत पुराण, और पर्यावरण संरक्षण | Ganga Maa Importance and Story
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है. देश की सबसे पवित्र नदी है गंगा नदी. इसे जीवनदायिनी और पापों का नाश करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है. महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर, मां गंगा का महत्व और भी बढ़ जाता है. गंगा नदी को लेकर पुराणों में भी कई बातें लिखी गई हैं. गंगा को जहां स्‍वर्ग से धरती पर उतरने की बात कही गई हा तो वहीं भागवत पुराण में इस बात का भी जिक्र है कि मां गंगा दोबारा स्‍वर्ग लौट जाएंगी.


Similar News