MahaKumbh 2025: कहानी उस अखाड़े की जिसे न देखा और न ही छुआ जा सकता है

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में आकाश अखाड़ा की दिव्य आध्यात्मिक शुद्धि का अद्भुत रहस्य।State Mirror
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 21 Jan 2025 3:38 PM IST

13 जनवरी से प्रयागाज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करीब 9 करोड़ लोग श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं. तमाम अखाड़े भी इसमें शिरकत कर रहे हैं. अखाड़ों को लेकर लोगों के मन में हमेशा ही कई सवाल होते हैं, लेकिन एक अखाड़ा ऐसा भी है जिसे न तो देखा जा सकता है और न ही छुआ जा सकता है. यह अखाड़ा बाकी सभी साधु-संतों के अखाड़ों से बिल्कुल अलग है. जी हां, बात हो रही है आकाश अखाड़े की.


Similar News