Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में अमेरिका, फ्रांस समेत तमाम देशों के दिग्गज करेंगे गंगाआरती

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

प्रयागराज में 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को भव्य, दिव्य ओलौकिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास योगी सरकार कर रही है, चाहे लोगों के पहुंचने को लेकर रुट की व्यवस्था हो या फिर ठहरने और पूजा-पाठ की. अब इसी कड़ी में सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नव्यता, दिव्यता और भव्यता का अहसास कराने की तैयारी में जुटी है, ये तैयारी, उत्साह इसलिए भी अलग हो जाता है क्योंकि महाकुंभ में पहली बार विदेशों महमानों के साथ- साथ दिग्गज भी भारत के इस पवित्र कुंभ का हिस्सा बनेंगे.

Similar News