Maha Kumbh 2025: कैसे तय होता है अखाड़ों में संतों का पद?

Maha Kumbh 2025: अखाड़ों में संतों के पद और उनकी अहमियत कैसे तय की जाती है?
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

महाकुंभ आते ही अखाड़ों की चर्चा आम हो गई है. लोगों के लिए अखाड़े हमेशा ही कौतूहल का विषय रहे हैं. लोग इनके बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानना चाहते हैं. देश में कुल 13 अखाड़े हैं. सभी के अपने-अपने महामंडलेश्‍वर से लेकर अन्‍य कई पद होते हैं जो इन अखाड़ों के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन इन पदों का निर्धारण कैसे होता है और इनकी अहमियत क्‍या होती है, ये जानना दिलचस्‍प है.


Similar News