दुनियाभर में मशहूर ब्रिटेन के पहले भारतीय रेस्टोरेंट वीरास्वामी का नाम शायद आपने भी सुना होगा. 1926 से भारत से बाहर भारतीय स्वाद परोसने वाला यह रेस्टेरेंट 100 साल का होने वाला है. लेकिन अब यह संकट में है और इस पर बंदी के बादल छाए हुए हैं. जवाहरलाल नेहरू और क्वीन एलिजाबेथ तक यहां का स्वाद चख चुके हैं. आइए इस वीडियो में वीरास्वामी को और करीब से जानने की कोशिश करते हैं.