'भारत का बच्चा है लॉरेंस बिश्नोई...जरूरत पड़ी को कोर्ट जाएंगे'; नाजिया इलाही खान
नाजिया इलाही खान ने लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करने के साथ, अभिनेता सलमान खान को सनातन विरोधी बताया साथ ही कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से मांफी मांग लेनी चाहिए. इसके बाद नाजिया इलाही खान ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई भारत का बच्चा है अगर उसके लिए जरूरत पड़ी तो हम काला कोर्ट पहनकर अदालत पहुंच जाएंगे. इसी के साथ आइए वीडियो में जानते है कि आखिर क्यों नाजिया इलाही खान लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करती है.