पाकिस्तान में बाढ़ राहत राशि से बनेगा लश्कर का मुरिदके हेडक्‍वार्ट, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था तबाह - Video

Lashkar-e-Taiba Muridke Base | Rebuilt Using Flood Aid? | Reports from Operation Sindoor
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए मिली राहत राशि का दुरुपयोग लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके बेस को फिर से बनाने में किया जा सकता है. यह ठिकाना पहले भारत की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त कर दिया गया था. माना जा रहा है कि आतंकियों के नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने के लिए राहत फंड का इस्तेमाल हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर गंभीर चिंता जताई जा रही है और निगरानी बढ़ाई जा रही है.


Similar News