केरल का कोट्टनकुलंगरा देवी मंदिर भारत के सबसे अनोखे धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल हज़ारों पुरुष देवी की पूजा करने के लिए स्त्री वेश में आते हैं. यह परंपरा सिर्फ भक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि लिंग पहचान और समाज की सीमाओं को चुनौती देने वाला उत्सव है. यह परंपरा श्रद्धा, समर्पण और समानता का अनोखा संगम बनकर सामने आती है.