हमास, एक ऐसा नाम जो कभी सिर्फ गाज़ा की गलियों तक सीमित था, लेकिन आज मिडल ईस्ट की राजनीति से लेकर वैश्विक सुरक्षा एजेंसियों तक के लिए सिरदर्द बन चुका है. 1987 में इजरायल के खिलाफ एक इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन के रूप में जन्मा ये संगठन अब केवल रॉकेट या बंदूक से लड़ाई नहीं लड़ता, ये दिमागी जंग लड़ता है, और वो भी बेहद सुनियोजित तरीक़े से. आखिर क्या है ये "हमास स्टाइल"? कैसे ये संगठन बिना किसी बड़े सैन्य संसाधन के बार-बार इजरायल जैसे तकनीकी महाशक्ति को चौंका देता है?