खालिस्तानी आतंकवादियों को किया नेस्तनाबूद, बाबरी मस्जिद के समय लगाया था कर्फ्यू; कहानी पूर्व आईपीएस अशोक कुमार की | Video

Podcast | Ashok Kumar Exclusive | Former IPS and DGP, Uttrakhand | Real Life IPS Story | Struggles
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

पुलिस की छवि अक्सर अपराधियों के साथ मिलीभगत और पैसे वसूली तक सीमित मानी जाती है, लेकिन कुछ ऐसे जाबांज अफसर भी हैं जिन्होंने बेखौफ होकर कानून की रक्षा की. 1989 बैच के पूर्व आईपीएस और उत्तराखंड के रिटायर्ड डीजीपी अशोक कुमार ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा संभाला और उन्हें नष्ट किया. आईआईटी से आईपीएस बनने वाले अशोक कुमार आज राई, सोनीपत की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर हैं. उनकी बहादुरी और निडरता आने वाली पुलिस पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. स्टेट मिरर हिंदी के ‘पॉडकास्ट’ की इस खास कड़ी में स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने पूर्व आईपीएस और उत्तराखंड के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से बातचीत की


Similar News