खालिदा जिया की कहानी सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि हालात से गढ़ी गई एक महिला की कहानी है. भारत में जन्मी ‘पुतुल’ से लेकर बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर संघर्ष, सत्ता और बदले की राजनीति से भरा रहा... राजनीति से दूर रहने वाली खालिदा जिया हालात के चलते देश की सबसे ताक़तवर नेता बनीं... उनका जीवन बांग्लादेश की राजनीति के उतार-चढ़ाव का जीवंत दस्तावेज है. देखें यह खास रिपोर्ट...