दिल्ली में फिर से आएंगे केजरीवाल? बल्लीमारान की जनता ने गिनाए AAP सरकार के काम

Ballimaran Election 2025: दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा सीट से AAP ने इमरान हुसैन तो कांग्रेस ने हारून यूसुफ को टिकट दिया है. जब चुनावी माहौल को लेकर State Mirror Hindi ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे. लोगों ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने लोगों को 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा दी है. उनका काम ठीक है. ऐसे में AAP की ही सरकार बनेगी.


Similar News