केजरीवाल ही ले गए मनीष को जेल, पटपड़गंज के लोगों ने कहा- AAP की शराब बांटो और वोट बटोरो की है नीति

Kya Bolti Dilli :दिल्ली में Patparganj विधानसभा चुनाव क्षेत्र में क्या है जनता का मूड?
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 1 Feb 2025 7:38 PM IST

पटपड़गंज के लोगों ने कहा कि इस बार यहां बीजेपी की सरकार बनने वाली है. एक शख्स ने कहा कि यहां गंदा पानी आ रहा है. केजरीवाल ने ठेके खोल दिए जिसकी वजह से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका मकसद है कि दारू बांटो और वोट बटोरो. एक बुजुर्ग ने कहा कि जैसे भी हो इस बार बीजेपी ही आएगी.


Similar News