Kalka Ji Mandir: सूर्यकूट पर्वत पर 3000 साल पुराना मंदिर, जहां मां दुर्गा ने लिया था महाकाली का रूप; देखें वीडियो

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

कालका जी मंदिर के इतिहास की बात करें तो कालका जी का मंदिर 3000 हजार साल से ज्यादा पुराना मंदिर है. दक्षिण दिल्ली में स्थित यह मंदिर अरावली पर्वत श्रृंखला के सूर्यकूट पर्वत पर है, जहां मां कालका माता के नाम से विराजमान हैं. कालकाजी माता का मंदिर सिद्धपीठों में से एक माना जाता है और नवरात्र के दौरान यहां एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है कि इस पीठ का स्वरूप हर काल में बदलता रहता है और मां दुर्गा ने यहीं पर महाकाली के रूप में प्रकट होकर असुरों का संहार किया था.

Similar News