‘समय-यान’ द्वारा प्रस्तुत कालिदास का कथालोक एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन है, जो दर्शकों को महाकवि कालिदास के स्वर्ण युग में ले जाएगा. 7–8 फरवरी 2026 को दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला में गीत-संगीत, नाट्य रूपांतरण, कथाएं और प्राचीन कलाओं के माध्यम से मेघदूत, कुमारसंभव और रघुवंश जीवंत होंगे.