Kader Khan की कहानी: कब्रिस्तान से लेकर बॉलीवुड के बादशाह तक, संघर्ष, डायलॉग और शौहरत का सफर | Video

Kader Khan | From Graveyard Struggles to Bollywood Legend | Untold Life & Iconic Dialogues

कादर खान, वो नाम जिसने बॉलीवुड को हंसी, दर्द और गहराई दी. 1937 में अफगानिस्तान में जन्मे कादर खान ने मुंबई की झुग्गियों और कब्रिस्तान की गरीबी से उठकर हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े डायलॉग राइटर और अभिनेता के रूप में पहचान बनाई. अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन से लेकर गोविंदा की कॉमेडी तक, कादर खान के शब्दों ने हर किरदार में जान डाल दी. इस वीडियो में जानिए उनके संघर्षों की कहानी, थिएटर से फिल्मों तक का सफर, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के साथ उनके रिश्ते और वो किस्से जो शायद ही किसी ने सुने हों. ये सिर्फ एक कलाकार की नहीं, एक प्रेरणा की कहानी है, जिसने हमें सिखाया कि अगर हौसला बड़ा हो, तो तकदीर झुक जाती है.


Similar News