Jeffrey Epstein Case Explained: 2008 की डील से लेकर 2019 की गिरफ्तारी तक... जेफ्री एपस्टीन की पूरी टाइमलाइन

Jeffrey Epstein Files | 68 Photos | Trump | Bill Gates | Epstein Case | Epstein Scandal | Hindi News
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Dec 2025 8:40 PM IST

Jeffrey Epstein का नाम आधुनिक इतिहास के सबसे विवादित और चौंकाने वाले आपराधिक मामलों में शामिल है. एक अमीर फाइनेंसर के रूप में एपस्टीन ने राजनीति, रॉयल्टी और वैश्विक एलीट से गहरे संबंध बनाए. इस केस में नाबालिगों के यौन शोषण और तस्करी जैसे गंभीर आरोप सामने आए, जो वर्षों तक अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े रहे. वीडियो में बताया गया है कि कैसे 2008 में एक विवादित कानूनी समझौते के तहत एपस्टीन को बेहद सीमित सजा मिली, जिसके बाद वह फिर से लग्जरी लाइफस्टाइल में लौट आया. 2019 में फेडरल चार्जेस के साथ उसकी दोबारा गिरफ्तारी हुई, लेकिन ट्रायल से पहले न्यूयॉर्क की जेल में उसकी मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया. यह कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि इस बात की भी पड़ताल करती है कि कैसे पैसा और ताकत न्याय व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है.


Similar News