भारत में रहस्यमयी मंदिरों की कमी नहीं है. हैरान कर देने वाले मंदिरों की अच्छी खासी लिस्ट है. ऐसे ही एक अनूठे शिव मंदिर की कहानी हम यहां बता रहे हैं, जो 39 साल में बनकर तैयार हुआ. हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित है. दक्षिण-द्रविड़ शैली में बने इस मंदिर का नाम जटोली शिव मंदिर की ऊंचाई लगभग 111 फुट है. इस मंदिर में लगे पत्थरों को थपथपाने पर डमरू जैसी आवाज आती है...