क्या आप भी नए साल में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो ये वीडियो बस आपके लिए ही है. जनवरी 2026 भारतीय कार मार्केट के लिए खास होने वाला है. इस महीने EV से लेकर पेट्रोल और डीज़ल तक, कुल 6 दमदार गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. चाहे Maruti E-Vitara हो, या नई Duster और XUV7XO की दमदार SUV वर्सटिलिटी, यहां हर चीज़ की पूरी जानकारी मिलेगी. तो सवाल है - आपकी पसंद क्या है? EV चुनेंगे या पेट्रोल-डीज़ल? SUV पसंद करेंगे या MPV?