बंगाली प्लेबैक सिंगर Lagnajita Chakraborty उस समय विवादों में आ गईं, जब उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक स्कूल कार्यक्रम में मां दुर्गा को समर्पित भक्ति गीत ‘Jago Maa’ गाया. एक सामान्य सांस्कृतिक प्रस्तुति कैसे राजनीतिक और सामाजिक बहस में बदल गई, यह घटना उसी की मिसाल बन गई है. सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं—कुछ लोग इसे आस्था और संस्कृति से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे शिक्षा संस्थानों में धर्म के सवाल से जोड़ रहे हैं. जानिए लग्नजिता चक्रवर्ती कौन हैं, कैसे एक गीत ने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया और क्यों यह मामला ट्रेंड कर रहा है.