Tihar Jail Break Insider: ‘तिहाड़ जेल ब्रेक’ में चार्ल्स शोभराज को लेना मजबूरी थी...
दरअसल जबसे ‘ब्लैक-वारंट’ (Black Warrant) पर आधारित वेब सीरीज (Web Series Black Warrant) बाजार में आई है. तभी से उस पर कई सवालिया निशान लग रहे थे कि, मसलन वेब सीरीज में काफी-कुछ बढ़ा-चढ़ाकर बोला-दिखाया गया है. लिहाजा ऐसे में जरूरी था कि अब से 39 साल पहले यानी 16 मार्च 1986 को, बिकनी-लेडी किलर (Bikini Lady Killer Charles Sobhraj) चार्ल्स शोभराज के तिहाड़ जेल से भागने की ‘Inside Story’ सामने लाई जाए. इसके लिए पॉडकास्ट (Podcast) के होस्ट और ‘स्टेट मिरर हिंदी’ के एडिटर क्राइम #SanjeevChauhan ने तलाश किया, तिहाड़ जेल ब्रेक के “इनसाइडर” अजय कुमार सिंह को. जो उस दिन खुद भी उस जेल-ब्रेक में भागे थे. अजय कुमार सिंह ने जो कुछ कैमरे पर बेबाकी से बयान किया है, उनकी मुंहजुबानी कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 'स्टेट मिरर' द्वारा शुरू किया गया इस सीरीज की किश्तें आगे भी लगातार हर दिन आपको सुनने को मिलती रहेंगीं.