दिल्ली में छठ पर्व के मौके पर यमुना नदी की सफाई और जल गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच स्टेट मिरर हिंदी ने दिल्ली के ITO छठ घाट पर जाकर दिल्लीवासियों से बातचीत की है और वहां का हाल जाना है यमुना का पानी इस समय कैसा है और छठ को लेकर भाजपा सरकार क्या तैयारी कर रही है. इसी के साथ रेखा सरकार ने यमुना की झाग को लेकर क्या-क्या काम किया है. आइए इन सभी सवालों के जवाब वीडियो में जानते हैं.