अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का असर अब भारत-चीन संबंधों पर भी दिखाई देने लगा है. ट्रंप द्वारा आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद भारत सरकार चीनी कंपनियों के लिए निवेश नियम आसान करने की तैयारी कर रही है. सरकार की योजना है कि चीन से आने वाले एफडीआई प्रस्तावों को तेज़ी से प्रोसेस किया जाए, ताकि व्यापारिक रिश्तों में नई ऊर्जा लाई जा सके. माना जा रहा है कि यह कदम दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देगा.