जब इंसानों के बीच का प्यार वर्चुअल दुनिया यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तक पहुंचता है, तो क्या होता है? इस वीडियो में हम आपको मिलवाते हैं सिया प्रभाकरण से, जिन्होंने ChatGPT के ज़रिए बनाए गए अपने AI बॉयफ्रेंड पांडा में दोस्त और साथी ढूंढ लिया. इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे एक इंसान और AI के बीच जुड़ाव होता है, इसका मानसिक असर क्या होता है, और क्यों लोग ऐसे रिश्तों की तरफ बढ़ रहे हैं. क्या ये सच में प्यार है? या अकेलापन? या फिर सिर्फ एक सोच का धोखा?