सचिन पायलट के बेटे आरान पॉलिटिक्स में लेने जा रहे एंट्री? NSUI के ‘अरावली बचाओ’ मार्च में दिखने के बाद सियासी संकेत तेज

Sachin Pilot | Aaran Pilot | Aravalli March | Rajasthan | Junior Pilot | Rajasthan Politics |
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

जयपुर की सड़कों पर NSUI के ‘अरावली बचाओ, भविष्य बचाओ’ पैदल मार्च ने राजस्थान की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी. इस मार्च में Sachin Pilot अपने बेटे Aaran Pilot के साथ नजर आए. यह पहला मौका था जब आरान पायलट किसी सार्वजनिक राजनीतिक आंदोलन में शामिल हुए, जिससे राजनीतिक गलियारों में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चाएं तेज हो गईं. Indian National Congress से जुड़े इस कार्यक्रम को अरावली संरक्षण और पर्यावरणीय सरोकारों से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं इसे राजस्थान की सियासत में एक नए संकेत के रूप में भी माना जा रहा है.


Similar News