हिमाचल प्रदेश और पंजाब में आई भयंकर बाढ़ ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं इस आपदा से जुड़ी एक चौंकाने वाली कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लाखों कीमती लकड़ियां बाढ़ के तेज़ बहाव के साथ पाकिस्तान तक पहुंच गईं. इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचा दी है. पाकिस्तानी टीवी चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन लकड़ियों के वीडियो छाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत तक पहुंचे ये लट्ठ स्थानीय व्यापारियों के लिए किसी ‘खजाने’ से कम नहीं हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत में अवैध कटाई (illegal logging) इस संकट की बड़ी वजह है और बाढ़ ने इन लकड़ियों को सीमा पार पहुंचा दिया.