आईपीएल 2024 का रोमांचक महाकुंभ बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस सीजन में कुल 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. लीग स्टेज के मुकाबले 19 मई तक चलेंगे, जबकि प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल जल्द घोषित होगा. आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. सभी मैच देश के अलग-अलग शहरों में होंगे, जिससे फैंस को अपने पसंदीदा सितारों को करीब से देखने का मौका मिलेगा. लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट के लिए डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नजर रखें!