कामकाजी महिलाओं के लिए जीवन में दोहरी चुनौती होती है. उन्हें ऑफिस के साथ-साथ घर भी संभालना होता है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जो महिलाओं के योगदान को समर्पित होता है. अपना घर संभालते हुए भी दफ्तर की जिम्मेदारियां निभाना भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इस महिला दिवस जानने की कोशिश करते हैं कि आज की युवा पीढ़ी की नजर में घर या ऑफिस में से महिलाओं के लिए क्या बेहतर है.