भारत के ‘सुपर ड्रोन’ की नजर से कोई नहीं बच पाएगा, 20,000 फीट की ऊंचाई से करेगा निगरानी - Video

Super Drone | RPA | MALE Drone | Pakistan | China | Defence News | Rajnath Singh | Make In India
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

भारत अब जमीन के साथ-साथ हवा में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. भारतीय वायुसेना और नौसेना आने वाले वर्षों में अत्याधुनिक ड्रोन तैनात कर रही हैं, जो तेज़ उड़ान, लंबी दूरी और उच्च ऊंचाई पर निगरानी कर सकते हैं. ये ‘सुपर ड्रोन’ 24 घंटे लगातार सीमा पर नजर रखेंगे, संकट की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देंगे और किसी भी अनचाही गतिविधि पर नजर रखेंगे. इससे भारत की रक्षा प्रणाली और रणनीतिक ताकत और मजबूत होगी.


Similar News