दुनिया कहीं भी जाए, भारत आगे बढ़ेगा! अर्थशास्त्री शरद कोहली का दावा, अमेरिका की गिरती अर्थव्यवस्था पर क्या बोले?

Dr. Sharad Kohli statement | India economy growth | India vs America economy | US economic slowdown
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

भारत की आर्थिक ताकत को लेकर मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती GDP वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. जहां अमेरिका कर्ज़ के बोझ और आर्थिक दबाव से जूझ रहा है, वहीं भारत की आर्थिक नींव बेहद मजबूत है. “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान के साथ एक एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में डॉ. शरद कोहली ने भारत की ग्रोथ, वैश्विक पावर शिफ्ट और आने वाले आर्थिक भविष्य पर खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि दुनिया अब भारत को अगली बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में देख रही है.


Similar News