दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 में एक ऐसा पेड़ है, जिसका नाम सुनते ही रूह काँप जाती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहाँ अक्सर तीन अलग-अलग उम्र की औरतें दिखाई देती हैं—एक बूढ़ी महिला, एक जवान महिला और एक छोटी बच्ची. क्या यह केवल उनका वहम है, या इसके पीछे कोई वास्तविक डरावनी हकीकत छिपी है? आज की इस हॉरर ऑडियोबुक में हम जानेंगे द्वारका के इस ‘Haunted Tree’ का असली और भयानक सच.