क्या सऊदी अरब और पाकिस्तान मिलकर भारत को सैन्य स्तर पर चुनौती दे सकते हैं? स्टेट मिरर हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारतीय थलसेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी ने एडिटर क्राइम इनवेस्टिगेशन संजीव चौहान से बात की. उन्होंने दोनों देशों की असल औकात पर बड़ा बयान दिया. जानिए इस नए समझौते के मायने, भारत की सैन्य शक्ति की सच्चाई और आने वाले हालात पर उनकी तीखी राय. यह इंटरव्यू मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया की बदलती राजनीति पर नई रोशनी डालता है.