हरियाणा के मेवात से पकड़े गए कासिम का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. वह पाकिस्तान जाकर ISI के सीनियर अधिकारियों से एक महीने तक जासूसी की ट्रेनिंग ले चुका है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, कासिम को भारत में जासूसी नेटवर्क स्थापित करने और संवेदनशील सूचनाएं भेजने का जिम्मा सौंपा गया था. सुरक्षा एजेंसियां अब उसके नेटवर्क और संपर्कों की जांच में जुट गई हैं.