भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता और ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए अक्सर सीमा पार से ड्रोन भेजता रहता है. लेकिन अब उसकी कोई भी हिमाकत नहीं चलेगी. भारत ने दुनिया का सबसे खतरनाक एंटी ड्रोन सिस्टम बना लिया है जो उसके ड्रोंस को हवा में ही खत्म कर देगा. इस सिस्टम का नाम है D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम जिसे डीआरडीओ ने बनाया है.