बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित की है. श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण छह महीने बाहर रहेंगे, वहीं ऋषभ पंत भी फिट न होने से टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी सौंपी गई है. शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे. चयन में नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि सरफराज खान को एक बार फिर जगह नहीं मिली.