मध्यप्रदेश के इस शिव मंदिर में हर सुबह शिवलिंग पर अपने आप चढ़ जाते हैं फूल | Video

MP के भगवान शिव के इस मंदिर में रोजाना होता है चमत्‍कार | Madhya Pradesh | Dharm
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के उदयपुर गांव में स्थित नीलकंठेश्वर शिव मंदिर में रोज एक रहस्यमय चमत्कार होता है. हर सुबह जब मंदिर के कपाट खुलते हैं, तो शिवलिंग पर पहले से फूल चढ़े होते हैं, जबकि रात में मंदिर बंद रहता है और किसी का प्रवेश वर्जित है. यह रहस्य आज तक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया है, जिससे यह मंदिर श्रद्धा और रहस्य का केंद्र बन गया है.


Similar News