IITians का विदेश से हो रहा मोहभंग! इकोनॉमिस्ट डॉ. शरद कोहली बोले- अब इंडिया का है टाइम
ब्रेन ड्रेन, विदेशी नौकरी और डॉलर–यूरो के सपने पर मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने बड़ा खुलासा किया है. 'स्टेट मिरर हिंदी' के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान के साथ खास पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि विदेशों में IITians को किस नजर से देखा जाता है और क्यों उनका भविष्य अब भारत में ही सुरक्षित है. बढ़ता रेसिज्म, घटते अवसर और बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था IITians को भारत लौटने के लिए मजबूर कर रही है.