Super Dancer 5 Winner: सुपर डांसर 5 का समापन एक शानदार फिनाले के साथ हुआ, जिसमें Aadhyasree Upadhyay और सुकृति पॉल को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. उनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों और जजों, दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रतिभाशाली जोड़ी को ₹10 लाख, एक ट्रॉफी और उपहार मिले. जिसके बाद Aadhyasree Upadhyay ने स्टेट मिरर से खास बातचीत करते हुए क्या बोलीं है आइए सुनते हैं.