अब EMI नहीं भरी तो लॉक हो जाएंगे कार-फोन-टीवी! RBI का नया नियम कैसे करेगा काम?

EMI New Rule | Reserve Bank of India | EMI Alert 2025 | Digital Lock | EMI Default
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

अगर आप मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी या वॉशिंग मशीन जैसे गैजेट्स EMI पर खरीदते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अब एक ऐसा नियम लाने की तैयारी में है जो कर्ज नहीं चुकाने पर आपके डिवाइस को दूर से लॉक कर सकेगा. यानी अगर आपने EMI नहीं भरी, तो बैंक या फाइनेंस कंपनी आपके फोन, लैपटॉप या किसी भी स्मार्ट डिवाइस को सॉफ्टवेयर के जरिए बंद कर सकेगी, जब तक कि आप बकाया रकम नहीं चुका देते. इस नियम का उद्देश्य बैंकों और लोन कंपनियों के लिए लोन रिकवरी को आसान बनाना है. यह सिस्टम उपभोक्ताओं को समय पर EMI चुकाने के लिए प्रेरित करेगा, लेकिन साथ ही यह कंज़्यूमर राइट्स और प्राइवेसी को लेकर नई बहस भी शुरू कर सकता है.


Similar News