'भ्रष्टाचार का आरोप साबित हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा...', केजरीवाल पर जमकर बरसे राज कुमार आनंद

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Dec 2024 1:36 PM IST

Raj Kumar Anand: दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राज कुमार आनंद ने कहा कि मेरी पत्नी विधायक रहीं हैं और अब हम विधायक हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि राजनीति बदलेगी, लेकिन वह अपने मुद्दे से भटक गई है वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. इसी वजह से मैने AAP ज्वाइन किया था. ईडी की छापेमारी को लेकर आनंद ने कहा कि किसी ने भ्रष्टाचार का सबूत दिया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. महिलाओं को 1000 रुपये देने के AAP के वादे पर उन्होंने कहा कि महिला योजना का नोट अभी तक नहीं बना है. केजरीवाल कैसे दे सकते हैं. केजरीवाल ने कोरोना महामारी में सबसे पहले शराब की दुकानें खोली थी. क्योंकि उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए था.


Similar News