'मेरे भी सिर पर बाल नहीं है सिर काट लीजिए' Aksai Chin को लेकर प्रफुल बख्शी ने सुनाया किस्सा

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

विंग कमांडर (रिटायर्ड) प्रफुल बख्शी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान ने दर्शकों और विशेषज्ञों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. स्टेट मिरर के एक ब्रॉडकास्ट में, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि PoK (पाक-अधिकृत कश्मीर) को भारत का हिस्सा बनाने का भारत का इरादा अटल है.इसके बाद, उन्होंने Aksai Chin से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया,

Similar News