उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बरेली, कौशांबी, लखनऊ, महाराजगंज समेत उत्तराखंड के काशीपुर और तेलंगाना के हैदराबाद में मुसलमानों ने “I Love Muhammad” रैलियों का आयोजन किया. कुछ स्थानों पर पुलिस और भीड़ के बीच झड़पें हुईं, जिसमें महिलाओं ने पुलिस की पिट्ठू छीनकर पत्थर फेंके. यह विवाद कानपुर में रैली के दौरान “I Love Muhammad” के बोर्ड को लेकर शुरू हुआ और अब पूरे देश में इसकी गूंज महसूस की जा रही है.