पंजाब के सोहना-मोहना यानी दो जुड़वा भाईयों ने स्टेट मिरर के Podcast गाना गाते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें दिलजीत और अरजीत चाहिए न कि दया. बता दें कि, जन्म के बाद गरीबी के कारण इनके माता-पिता ने दोनों को छोड़ दिया था. फिर डॉक्टरों ने पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी से संपर्क किया और नवजात शिशुओं को 2003 में स्वतंत्रता दिवस पर एक घर दिया. एक की जान पर खतरा होने के कारण डॉक्टरों ने इन्हें अलग-अलग करने का फैसला नहीं किया तो आइए इस वीडियो में Sohna Mohna के बारे विस्तार से जानते हैं.