गाज़ा में जारी युद्ध और भूख की भयावह तस्वीरों ने अब अमेरिका में भी हलचल मचा दी है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार गाज़ा संकट पर सार्वजनिक रूप से चिंता जताई. उन्होंने कहा कि निर्दोषों की मौत बंद होनी चाहिए और भूख को तुरंत खत्म किया जाए. ओबामा का यह बयान इज़राइल पर कूटनीतिक दबाव बढ़ा सकता है. सवाल उठा कि क्या ग़ज़ा का खून किसी एजेंडे का हिस्सा नहीं? ओबामा का बयान अब इज़राइल पर वैश्विक दबाव बढ़ा सकता है.