Shubman Gill से लेकर Abhishek Sharma तक इन सबका गुरु कौन? जो हर दिन टीम इंडिया को दे रहा नया योद्धा! देखिए Video

How Yuvraj Singh is Crafting India’s Future Cricket Legends | Shubman Gill | Abhishek Sharma

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह अब देश के भविष्य के क्रिकेट सितारों को तैयार करने में जुटे हैं. Shubman गिल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा क्रिकेटरों को मेंटरिंग देते हुए, युवराज सिंह अपने पंजाब स्थित अकादमी के माध्यम से उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, पेशेवर मार्गदर्शन और क्रिकेट की बारीकियों को समझने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। उनका लक्ष्य केवल तकनीक सिखाना नहीं, बल्कि इन युवा खिलाड़ियों में अनुशासन, मानसिक मजबूती और टीम इंडिया में चमकने की क्षमता विकसित करना है।


Similar News